सड़कों के गड्ढा मुक्ति पर विधायक संजय जयसवाल ने उठाए सवाल
बस्ती :- जनपद के 17 सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने के प्रशासनिक एवं विभागीय दावे पर सवाल खड़ा करते हुये विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि रूधौली विधानसभा क्षेत्र के उखड़ा, भैसहिया शंकरपुर मार्ग, विशुनपुरवा हनुमानगंज सुरवार कला मार्ग को भी गड्ढा मुक्त किये जाने की बात कही गई है किन्तु मौके पर सड़कों पर मरम्मत का कार्य अपूर्ण है।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि विधायक ने जिलाधिकारी को अपूर्ण सड़क, गड्ढों का छाया चित्र भेजा है। कहा है कि सम्बंधित विभाग उच्चाधिकारियों को अधर में रखते हुये कार्य की रिपोर्ट दे रहे हैं। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो और स्थलीय निरीक्षण एवं जांच कराते हुये सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई कराया जाय।