Tuesday, March 25, 2025
बस्ती

हिंदू युवा वाहिनी की बैठक संपन्न

हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती जिला इकाई की अति आवश्यक बैठक आज जिला कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता श्रीमान शशिभूषण सिंह जी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक श्रीमान बबलू निषाद जी उपस्थित रहे । जिला संयोजक जी ने जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम पूर्व जिला प्रभारी हम सब के मार्गदर्शक स्वर्गीय अज्जू-अजय हिंदुस्थानी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस बैठक में जिला संयोजक जी ने उपस्थित कार्यकर्ता को बताया की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता पूर्व की भांति संगठन का,और हिंदुत्व का कार्य करते रहें जिस प्रकार से पूर्व जिला प्रभारी जी के समय मैं कार्य करते थे यही स्वर्गीय पूर्व जिला प्रभारी जी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जिला अध्यक्ष श्रीमान शशि भूषण सिंह जी अपने संबोधन में कहा कि पूरे जनपद के किसी भी क्षेत्र में किसी भी कार्यकर्ता को कोई सामाजिक या प्रशासनिक समस्या आए तो वह कार्यकर्ता किसी भी समय हम को फोन करके सूचित कर सकता है निश्चित रूप से उसकी समस्या का समाधान होगा।

बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक मंडल के सदस्य अर्जुन पंडित जी,जिला महामंत्री कन्हैया लाल,जिला कार्यालय प्रभारी/जिला IT सेल संयोजक धर्मेन्द्र कुमार, जिला मंत्री दुर्गेश भारतवंशी,जिला मंत्री बलराम गुप्ता,जिला मंत्री महेन्द्र तिवारी,जिला सह मीडिया प्रभारी विवेक हिन्दू,जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, जिला कार्यसमिति सदस्य अमृत लाल कन्नौजिया,जिला कार्यसमिति सदस्य विजेन्द्र कुमार,जिला कार्यसमिति सदस्य अनुज सिंह श्रीनेत,गौर ब्लॉक संरक्षक बाबूराम वर्मा ,तहसील अध्यक्ष भानपुर कुलदीप मौर्या,तहसील महामंत्री अनिल यादव, रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार,रामनगर ब्लॉक महामंत्री लालेंद्र भट्ट,नगर अध्यक्ष रुधौली राजकुमार सोनी, शशांक कुमार सभासद रुधौली,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

×