हिंदू युवा वाहिनी में आयोजित किया समरसता भोज
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात )/ दुबौलिया कस्बे में स्थित राम विवाह मैदान में शनिवार को हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री दुर्गेश भारतवंशी ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश दास के अध्यक्षता में समरसता भोज का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला मंडल प्रभारी हनुमान घर द्विवेदी फोम बबलू निषाद के साथ जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह रहे अंशुमान धर द्विवेदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा समाज में छोटे बड़े का भेदभाव मिटाने के लिए समरसता भोज आवश्यक है ।
उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए गांव के छोटी-छोटी जगहों पर ऐसे कार्यक्रम होना आवश्यक है समरसता बहुत से ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाने का प्रयास किया जाता है वही जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने कहा योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर अग्रसर है।
समरसता भोज का आयोजन सबसे पहले बार ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ द्वारा आयोजित किया गया था उसी मिशन पर हिंदू युवा वाहिनी निरंतर आगे बढ़ गई है इस मौके पर विनय सिंह हनुमत तिवारी सुनील चौधरी अनिल शुक्ला राजित राम अमरनाथ शुभम अग्रहरि रमेश चौधरी जीत बहादुर सिंह कृष्ण मुरारी राजेंद्र यादव बाल गोबिंद रवि मोदनवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।