1 मई शक्ति प्रदशन के साथ होगा पर्चा दाखिल
बस्ती (संवाददाता)। बस्ती के भाजपा प्रत्याशी हरीश दिवेदी इस बार तीसरे टर्म के लिए 1 मई को नामांकन करेंगे । नामांकन से एक दिन पूर्व प्रेसवार्ता के माध्यम से नामांकन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निवर्तमान सांसद ने बताया की इस बार जनता बीजेपी को दुबारा जीता कर सदन पहुचायेगी। उन्होंने बताया की नामांकन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहेंगे।
https://www.facebook.com/share/v/HfGr9udeBNV58VTT/?mibextid=qi2Omg
कप्तानगंज चुनाव कार्यालय से निकल कर जुलूस शास्त्री चौक आएगा ।
इस दौरान पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए सांसद ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन आज संविधान की बात करती है जबकि संविधान को अगर किसी से खतरा है तो कांग्रेस से है।
कांग्रेस एससीएसटी और ओबीसी का रिजर्वेशन काट कर मुस्लिम घुसपैठियों को देना चाहती है। कांग्रेस कभी ओबीसी और एससीएसटी की हितैयसी नही रही।
उन्होंने बताया की जनता बीजेपी के साथ है , तीसरी बार जीतने पर बस्ती के सुदारीकरण का काम बहुत तेजी से होगा साथ ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी।