Wednesday, April 23, 2025
बस्ती

15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित हुए पुलिस अधिकारी

बस्ती :- उतकृष्ट कार्यो के लिए पुलिस अधीक्षक सहित तेरह लोग मेडल से नवाजे जायए गए।

बस्ती जनपद में उतकृष्ट कार्य करने वाले सरकार द्वारा प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश के पुलिस जवानों को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल पदक डीजीपी के द्वारा दो सौ बासठ देकर आगामी 15 अगस्त20 दिया जायेगा ।

जिसमें बस्ती जनपद के पुलिस अधीक्षक सहित 13 जवानों को मेडल लेकर जनपद का नाम रोशन किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजीपी लखनऊ आफिस से जारी सूची के अनुसार जनपद के पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा तथा निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को गोल्ड मेडल से नवाजा जायेगा।

जबकि निरीक्षक कोतवारी प्रभारी राम पाल यादव, व पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह तथा हर्रैया थाना प्रभारी उप निरीक्षक सर्वेश राय और वाल्टर गंज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सरोज को सिल्वर मेंडल देकर सम्मानित किया जायेगा।

×