15 दिसम्बर निर्वाचन सूची में आपत्ति करने की अंतिम तारीख थी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

15 दिसम्बर निर्वाचन सूची में आपत्ति करने की अंतिम तारीख थी

बस्ती :- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने विधान सभा मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का निर्देश दिया है। कैम्प कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि कालेज में अध्यनरत 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को मतदाता बनाने के कार्य में तेजी लाये। उन्होने निर्देश दिया कि सभी कालेज के प्रधानाचार्य से सम्पर्क करके उनके द्वारा बनाये गये नये मतदाता कीसूचना प्राप्त करे तथा छूटे हुए छात्र-छात्राओं का फार्म-6 भरवाये।

उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची के लिए दावे एवं आपत्ति प्राप्त करने की 15 दिसम्बर अन्तिम तिथि है। उन्होने निर्देश दिया कि प्राप्त दावें एंव आपत्तियों को ई0आर0ओ0 नेट पर प्रतिदिन फीड कराये। बस्ती जनपद में फार्म-6, 7, 8 एवं 8क के कुल 21144 फार्म प्राप्त हुए है, जिसमें से 11301 की फीड़िग पूरी कर ली गयी है।
उन्होने निर्देश दिया कि फीड़िग के बाद बीएलओ द्वारा सत्यापन कराये। इसमें किसी प्रकार का विलम्ब नही होना चाहिए। उन्होने समीक्षा में पाया कि फार्म-6 के कुल 15682 फार्म प्राप्त हुए है। इसमें 18 से 19 वर्ष आयु के नये मतदाता का फार्म 4187 है, जबकि महिलाओं को 8283 है। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए 2269 मृतक, 1562 सिफ्टेड तथा 1069 डुप्लीकेट के फार्म-7 भरे गये है।
सीआरओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीता यादव ने बताया कि विशेष अभियान तिथियों में 22 नवम्बर को कुल 2878, 28 नवम्बर को 5094, 05 दिसम्बर को 2109 तथा 13 दिसम्बर को 4239 कुल 14320 फार्म-6 प्राप्त हुए है। इसमे ंसे 3670 18 से 19 वर्ष आयु के नये मतदाता तथा 7606 महिला मतदाताओं के फार्म है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल, आनन्द श्रीनेत, राजेश सिंह, तहसीलदार पवन जायसवाल, चन्द्र भूषण प्रताप ंिसह, डीआईओएस डाॅ0 बृजभूषण मौर्या उपस्थित रहें।

×