2028 संक्रमितों में 1649 मरीज स्वस्थ हुए अब तक

ऑनलाइन पोर्टल पर 35 नए कोरोना संक्रमित के पाये जाने के बाद कुल संख्या 2028 हो गयी है। अभी तक जनपद में कुल 55262 सैंपल की जांच हो चुकी है।
यह जानकारी जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने अपने सोशल साइट पर दिया है। कहा कि बस्ती के अभी तक के कुल 2028 संक्रमितों में से 1649 स्वस्थ हो कर जा चुके है, अभी तक 48 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 331 सक्रिय संक्रमित विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती है।
आशुतोष निरंजन ने बताया है कि 331 सक्रिय संक्रमितों में एल -1,एल-2और कोविड हॉस्पिटल में जेएनवी रुधौली में 30, सीएचसी मुंडेरवा में 11,ओपेक हॉस्पिटल कैली में 140, पडरीबाबू परशराम पुर में 29 भर्ती है। होम आइसोलेशन में 99 लोग है, जबकि जेल के बंदियो में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद निर्मित जेल हॉस्पिटल में 442, संक्रमित हुए थे ,सभी स्वस्थ हो चुके है। जेल हॉस्पिटल में संक्रमितों की संख्या 0 हो गयी है।
04 संस्थागत कोरेण्टाइन केंद्रों में कुल 110 संदिग्ध है।अभी 676 रिपोर्ट्स का आना बाकी है। आज 782 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 895 सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जनपद में कुल कैंटमेन्ट क्षेत्रो की संख्या बढ़ कर 200 रह गयी है।जिसमे सदर तहसील में 130, हर्रैया में 39, भान पुर में 17 और रुधौली तहसील में 09 कैंटमेन्ट क्षेत्र हो गए है।

