दलित कांग्रेस अम्बेडकरनगर के जिला अध्यक्ष डा आर पी कौशल, दलित संकल्प यात्रा को संबोधित किया
अम्बेडकरनगर :- (संवाददाता)24 दिसम्बर मा श्री राहुल गांधी जी और मा श्रीमती प्रियंका गाँधी जी ने उप्र सरकार के अत्याचार और दमनकारी नीति के बावजूद हाथरस पहुंचकर गैंगरेप पीड़ित दलित परिवार से मिले उन्हे गले लगाया और कहा कि कांग्रेस उनकी लड़ाई लड़ेगी,दलित कांग्रेस अम्बेडकरनगर के अध्यक्ष डा आर पी कौशल, दलित संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज जब भाजपा सपा बसपा स्वार्थवश दलितों को वोटबैंक समझ गुमराह कर रही हैं और हकीकत में अब दलितों को यह सच्चाई स्वीकार करी होगी कि कांग्रेस ही उनका असली घर परिवार है। जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि आज दलितों और किसान भाईयों की बात करने पर मा श्री राहुल गांधीजी ,मा श्री गुलाम नबी आजाद जी को महामहिम श्री राष्ट्रपति जी के पास जाने से रोका जा रहा और अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव मा श्रीमती प्रियंका गाँधी जी को गिरफ्तार कर लिया गया यह भाजपा की दमनकारी नीति की इंतिहा है,हम आखिरी दम तक दलितों किसानों और आम जनता की लड़ाई सड़क से लेकर