रूधौली विधायक ने किया सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रामनगर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत-पिरैला नरहरिया में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। समूह को शौचालय की चाभी सौंपते हुये विधायक संजय ने कहा कि इसके रख रखाव के प्रति क्षेत्रवासियों को जिम्मेदारी लेनी होगी जिससे यहां स्वच्छता और इसकी उपयोगिता बनी रहे।
इसी क्रम में विधायक संजय ने चौपाल लगाकार स्थानीय नागरिकोें की समस्याओं को सुना। कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। प्रधानमंत्री आवास में जिन लोगों को धनराशि प्राप्त हो गई है वे शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करें। सबको स्वास्थ्य और सुविधा की दृष्टि से गोल्डेन कार्ड बनवाया जा रहा है, उसे अवश्य बनवा लें जिससे परिवार को स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याप्त लाभ मिले।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख रामनरेश चौधरी, निवर्तमान ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव के साथ ही विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, जयेश प्रताप जायसवाल, उमेश ठाकुर, राकेश चौरसिया, दीपू जायसवाल, अनिल पाण्डेय, वीरू चौधरी के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे। यह जानकारी रूधौली विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।