5 लाख रुपए के कीमत की जहरीली शराब के साथ अपराधी धराए
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) जिले के परशुरामपुर थाने की पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियो को छपिया मार्ग नरायनपुर मदरसे के पास से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 440 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब बरामद किया गया है ।इस शराब का मूल्य लगभग 5 लाख रूपया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बुद्ववार को यहां कहा कि हर्रैया थाना क्षेत्र के डहवा बाबू ग्राम निवासी विकास सिंह तथा गोण्डा जिले के रूपई डीहा ग्राम निवासी हरीश जयसवाल को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 5 लाख रूपये की कीमत की 440 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रिट अपमिश्रित जहरीली शराब बरामद किया गया है।शराब को बेचने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था।
ये लोग गोण्डा,बस्ती,सिद्वार्थनगर,सतंकबीरनगर,गोरखपुर सहित अन्य प्रदेश बिहार मे अवैध शराब का कारोबार करते थे।
उन्होने कहा कि पूछताछ में विकाश सिंह ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो गोंडा से रेक्टीफाईड स्प्रिट लेकर उसे बिहार और कुशीनगर तथा अन्य जिलों में बेचते हैं, इस गिरोह में हम लोगों के अतिरिक्त गोंडा व बिहार के लोग भी शामिल हैं । हम लोग कई महिनों से इस धन्धे में लिप्त हैं हमलोग कई बार पहले भी बिहार जाकर शराब बेचते थे, आज भी हम लोग बेचने जा रहे थे कि पकड़ लिया गया । यह कार्य हम लोग अपने आर्थिक भौतिक लाभ के लिए करते हैं ।बिहार में शराब बन्दी लागू है इस लिए वहां बेचने से अच्छा पैसा मिल जाता है। यह अपमिश्रित स्प्रिट गोण्डा जिले से कुशीनगर व बिहार बार्डर पर सप्लाई देना था हम दोनों लोग सप्लाई देने का कार्य करते है।