सल्टौआ में चल रहा अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर हुआ सील
बस्ती 7 नवंबर। झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार जनपद में अधिक संख्या में है स्वास्थ्य के नाम पर भोली भाली जनता ठगी जा रही है कुछ प्राइवेट नर्सिंग होम ने स्वास्थ्य को उद्योग बना लिया है लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग कुछ जागा है। इसी कड़ी में सोनहा थाना क्षेत्र के सल्टौआ कस्बे में पब्लिक अल्ट्रासाउंड सेंटर का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से की थी।
शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी बस्ती से शिकायत कर विधिक कार्यवाही की मांग की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी ने एसीएमओ को अवैध रूप से चल रहे फर्जी अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील करने और विधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए। आदेश पर पहुंचे एसीएमओ सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक मनोज पाण्डेय से वैध कागजात न पाए जाने पर सील किया। हिदायत देते हुए कहा कि यदि बिना किसी आदेश के सील खोला गया तो मुकदमा पंजीकृत कर विधिक करवाई की जाएगी।
अवैध रूप से चल रहे पब्लिक अल्ट्रासाउंड सेंटर के सील होने पर अन्य फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी केंद्र के संचालकों में हड़कंप मच गया। जनपद के विभिन्न अस्पतालों की इर्द-गिर्द भी अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्र व पैथोलॉजी सेंटर चलाया जा रहा है जो फर्जी रिपोर्ट देकर मरीजों की जिंदगी साथ खिलवाड़ करते हैं। यदि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो मरीज को दर-दर भटकना पड़ेगा।