शिक्षकांे के प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डलायुक्त, प्रभारी जिलाधिकारी को सौंपा एक सूत्रीय ज्ञापन
अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण से आये शिक्षकों का वेतन भुगतान कराने की मांग
बस्ती । मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी राजेश प्रजापति से मिलकर और उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित एक सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल किये जाने के साथ ही अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण से आये शिक्षकों के जुलाई, अगस्त माह के वेतन भुगतान कराये जाने की मांग किया गया है।
ज्ञापन सौंपने के बाद जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि मण्डलायुक्त और प्रभारी जिलाधिकारी ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि ज्ञापन सम्बंधित को भेज दिया जायेगा। स्थानीय समस्याओं के निस्तारण हेतु बीएसए और लेखाधिकारी को निर्देशित कर वेतन भुगतान कर आख्या मांगी गई है। शिक्षक नेता उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण से आये शिक्षकों के वेतन भुगतान कराने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा। बताया कि जन जागरण की ब्लाकवार तिथियां घोषित कर दी गई है। आगामी 8 सितम्बर को कुदरहा 9 को दुबौलिया, 11 को सल्टौआ, 12 बस्ती सदर, 14 विक्रमजोत, 15 रूधौली, 16 कप्तानगंज, 18 बनकटी, 19 सितम्बर को बहादुरपुर के बीआरसी केन्द्रों पर शिक्षकों की बैठक आयोजित किया गया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, रजनीश मिश्र, रिंकू पाण्डेय, दिवाकर सिंह,,शशिकान्तधर दूबे, मारूफ खान, राजकुमार सिंह, राम भरत वर्मा, गुड्डू चौधरी, बबन पाण्डेय, संतोष शुक्ल, नरेन्द्र पाण्डेप, मुक्तिनाथ वर्मा, राम पाल चौधरी, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, विनोद गौतम, त्रिलोकी, राजेश यादव, बुधिराम यादव, राघवेन्द्र पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, सचिन, योगेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, भैयाराम राव, रामप्रकाश यादव, अनूप चौधरी, राजीव उपाध्याय, भगवान दास वर्मा के साथ ही अनेक संघ पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।