घोषी विधानसभा इंडिया गठबंधन की पहली जीत -ज्ञानेंद्र पांडे - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

घोषी विधानसभा इंडिया गठबंधन की पहली जीत -ज्ञानेंद्र पांडे

बस्ती, 09 सितम्बर। घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत इण्डिया गठबंधन की पहली जीत है। इसी के साथ सत्ता परिवर्तन की शुरूआत हो चुकी है। पूरे देश में जनता घमंडी तानाशाह को जवाब देने का मन बना चुकी है। यह बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू ने यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होने कहा इसके साथ ही देशभर में अन्य जगहों पर हुये चुनाव में 7 में 4 सीटों पर इण्डिया गठबंधन की जीत हुई है।

यह जीत 2024 के लोकसभा चुनाव के लिये मील का पत्थ साबित होगी। यूपी की घोसी सहित झारखंड के डुमरी, केरल के पथुपल्ली, त्रिपुरा के बोक्सानगर व धनपुर, उत्तराखंड के बागेश्वर, पश्चिम बंगाल के धुपगुरी से क्रमशः बेबी देवी (झामुमो), चंडी ओम्मेन (कांग्रेस) प्रत्याशियों की जीत पर जिलाध्यक्ष ने मतदाताओं और विजयी प्रत्याशियों को बधाइयां और शुभकामनायें दिया है।

इसके साथ ही पूर्व विधायक अंबिका सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, मो. रफीक खां, गिरजेश पाल, मंजू पाण्डेय, राकेश पाण्डेय गांधियन, अतीउल्लाह सिद्धीकी, शीला शर्मा, आनंद राजपाल, जितेन्द्र चौधरी, अशोक श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा, शकुन्तला देवी, रंजना सिंह, विनोदरानी आहूजा, नीलम विश्वकर्मा आदि ने भी इण्डिया गंठबंधन की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

error: Content is protected !!
×