कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सांऊघाट में आरोहिणी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सांऊघाट में आरोहिणी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बस्ती– कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सांऊघाट में आरोहिणी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री भवानी प्रसाद शुक्ला (धर्म जागरण संयोजक विभाग) बस्ती के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया गया।

कार्यक्रम में समुदाय को एकत्रित करके उन्हें जागरूक करने हेतु बाल विवाह विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई तथा अभिभावकों से बातचीत करके उन्हें बाल विवाह न करने हेतु तथा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु जागरूक किया गया। अभिभावकों ने इस कुरीति को त्याग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई।

उस अवसर पर विद्यालय की वार्डेन द्वारा अभिभावकों को जागरुक करते हुए कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। उस अवसर पर गीता पाल, सीमा रानी, अभिलाष शर्मा, खुशबू उपाध्याय, बीना पाल, सुधेन्द्र कुमार सहाय, अलका शर्मा, रामजतन, उर्मिला आदि सहित समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×