Monday, July 7, 2025
बस्ती

महिलाओं को मारने पीटने पर पांच आरोपियों पर केस

बस्ती।(पैकोलिया) थानाक्षेत्र के आमभारी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर महिलाओं को मारने पीटने के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पैकोलिया थाना क्षेत्र के आमभारी ग्राम निवासी रामचरित्र ने पैकोलिया पुलिस को दिया तहरीर।

रामचरित्र ने आरोप लगाया है की पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कृष्णा प्रताप यादव एवम उनके भाई तेज प्रताप यादव की पत्नी सोभा देवी व भाई की पत्नी किस्लावती और पुत्र दीपक कल सुबह लगभग साढ़े आठ बजे लाठी डंडा लेकर जाति सूतक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देकर मारने पीटने लगे उक्त लोगों के मारने पीटने से मेरी पत्नी शारदा देवी एवं पुत्री अर्चना अंतिम एवं पुत्र सागर सभी लोगों को गंभीर चोटे आई हैं।

चोटिल तीनों महिलाओं को मेडिकल परीक्षण के लिए गौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेज दिया गया।जो इस समय इनका इलाज बस्ती जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

पैकोलिया थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया की आरोपियों पर मारपीट व एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धारों में केस दर्ज कर मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी हरैया के पास भेज दिया गया है।

×