मिनीस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट संघ पदाधिकारी घोषित - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

मिनीस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट संघ पदाधिकारी घोषित

घनश्याम अध्यक्ष, अनुराग गौरव मंत्री बने

मिनीस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट संघ पदाधिकारी घोषित

बस्ती। शुक्रवार को मिनीस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट संघ के खण्डीय पदाधिकारियों का चयन चुनाव अधिकारी तौलू प्रसाद और मण्डल अध्यक्ष अरूण कुमार पाण्डेय, संरक्षक रामनाथ की देख रेख में नलकूप परिसर में सम्पन्न हुआ।

सर्व सम्मत से घनश्याम चौधरी अध्यक्ष, अनुराग गौरव मंत्री, दिलीप कुमार पाण्डेय उपाध्यक्ष, आलोक कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, राहुल श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष और इन्द्रजीत चौधरी प्रचार मंत्री घोषित किये गये। पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुये अरूण कुमार पाण्डेय ने कहा कि वे अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें और कर्मचारियों के हितों के लिये संघर्ष की धार तेज करें।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद और मिनीस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट संघ के जिला मंत्री राजेश कुमार वरून ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर को लेकर एकजुटता बनाये रखनी होगी। सरकार को कर्मचारियों के बुढापे की लाठी सौंपना होगा।

पदाधिकारियों के चयन के दौरान मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार, श्रीकान्त, दिलीप कुमार पाण्डेय, घनश्याम चौधरी, अजीत कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार गौड़, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, दुर्गा प्रसाद, अनुराग गौरव, इन्द्रजीत चौधरी, आलोक श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, कार्तिक सिंह, सन्तोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

×