लाखो से बनी नाली पर दबंगों का कब्जा, जलजमाव से ग्रामीण परेशान प्रशासन लाचार  - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

लाखो से बनी नाली पर दबंगों का कब्जा, जलजमाव से ग्रामीण परेशान प्रशासन लाचार 

बस्ती। मामला जनपद के बनकटी विकास खंड के भैसा पाण्डे ग्राम सभा का है जहां ग्रामीण जलजमाव और जल निकासी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है की गांव कुछ दबंगों ने सरकारी नाली पर अतिक्रमण कर जल निकासी को बाधित कर रखा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों के घर का पानी बाहर नहीं निकल पाता है।

ग्रामीण जनार्दन पांडेय ने बताया की इस मामले में कई बार शिकायत जिलाधिकारी से लेकर हर स्तर पर की जा चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जांच के नाम बस हम लोगो को थाना चौकी पर दौड़ते रहते है।

ग्रामीणों के अनुसार नाली का निर्माण पूर्व प्रधान द्वारा किया गया था लेकिन गांव के प्रदीप पांडेय और राधेश्याम ने नाली को पाट दिया है जिसकी वजह से जल निकासी पूरी तरह बंद हो गई है।

ग्रामीण वीरेंद्र पांडे ने बताया की बहुत दौड़ धूप के बाद नाली बनी थी लेकिन वर्तमान प्रधान की उदासीनता कहिए या दबंगों को समर्थन नाली बंद हो गई है।

इस मामले में कई बार जांच हुई अधिकारी आए लेकिन लेकिन हमे आश्वासनों के शिवाय कुछ नही मिला।

1
×