नगर पंचायत भानपुर चलाया गया स्वक्षता अभियान
बस्ती (भानपुर) । दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए नगर पंचायत भानपुर में लगातार स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है। ईओ ऋचा सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत को स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर की दिशा में कदम बढ़ा रहे है। सभी मंदिरों, और घाटों पर सफाई अभियान चलाया जाना है।
इसी क्रम में आज उकड़ा हनुमान मंदिर और तलब पर सफाई कार्य करवा गया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखें। कूड़ादान में ही कूड़ा डालें तभी इस सपने को साकार किया जा सकता है।