पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियोें के बुढापे की लाठी-मारूफ खान - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियोें के बुढापे की लाठी-मारूफ खान

पुरानी पेंशन बहाली के लिये बैठक में बनी रणनीति

पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियोें के बुढापे की लाठी-मारूफ खान

बस्ती। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री मारूफ खान की अध्यक्षता में बनकटी न्याय पंचायत डीहीखोर प्राथमिक विद्यालय खोरिया पर पेंशन बहाली संयुक्त मंच ‘एन.जे.सी.ए. राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बैठक कर संघर्ष की रणनीति तय की गई। बैठक में संघ जिला संगठन मंत्री मारूफ खान ने कहा कि आगामी 21 सितम्बर को पुरानी पेंशन बहाल किये जाने के एक सूत्रीय मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर एन.पी.एस. का पुतला फूंकने के साथ ही ज्ञापन भेजा जायेगा। कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों के समक्ष करो या मरो जैसे हालात है। पुरानी पेेंशन बहाल हो इसके लिये हर स्तर पर संघर्ष की धार को तेज करना होगा।

संघ के कोषाध्यक्ष रामरेखा चौधरी, उपाध्यक्ष मंजेश राजभर राघवेन्द्र उपाध्याय, रवि प्रताप सिंह, मो0 कौसर, आदि ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन बुढापे की लाठी है। कई राज्य सरकारोें ने इसे लागू भी कर दिया है किन्तु केन्द्र की सरकार इस दिशा में गंभीर नही है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियोें का अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे। कहा कि पुरानी पेंशन लागू करना ही होगा। इसके लिये शिक्षक और कर्मचारी हर स्तर के संघर्ष के लिये तैयार रहेें। यदि अभी न चेते तो बुढापे में चौतरफा संकट झेलना होगा।

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएसन के बनकटी अध्यक्ष राघवेन्द्र उपाध्याय ने पुरानी पेंशन बहाली का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षामित्रों को भी समान कार्य समान वेतन दिया जाए और दो महीने से बकाया लंबित मानदेय अविलंब रक्षाबंधन से पहले दिलाया जाय।

बैठक में दिव्या पाण्डेय,शशिकला पाण्डेय, बालकृष्ण यादव,राजकुमार दुबे, ओम प्रकाश उपाध्याय, मनोरमा देवी, इंद्रावती देवी, चंद्रावती देवी, शोभावती देवी आदि शिक्षक शिक्षा मित्र शामिल रहे।

×