रेडक्रास ने कुष्ठ रोगियोें में किया आवश्यक वस्तुओें का वितरणः बापू-शास्त्री की स्मृति में हुआ पौधरोपण
बस्ती। महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती अवसर पर हाथियागढ कुष्ठआश्रम में जिलाधिकारी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष अन्द्रा वामसी के नेतृत्व में कुष्ट रोगियों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य राजस्व अधिकारी ज्ञान चंद्र त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों द्वारा फल, बिस्कुट, नमकीन, फ्रूटी तथा प्रदेश से आए हुए सैनिटाइजर किट साबुन, पेस्ट, मौजूदा रोगियों में वितरित किया गया।
कार्यक्रम में सतीश कुमार सिंघल, प्रमोद गाड़िया अरुण कुमार बानीरामका, शालिनी बानीरामका, अब्दुल हलीम, राजेन्द्र सिंह राजावत, नरेश सडाना, लाडले हैदर रिजवी, कुलदीप सिंह, काजी फरजान,प्रताप शंकर पाण्डेय, सरदार बलजीत सिंह, आदि मौजूद थे।
मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा गांधी जयंती पर दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया । रोटरी क्लब बस्ती व इनर व्हील क्लब द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया था। कुष्ठ आश्रम के संचालक रामदास और कौशल किशोर त्रिपाठी हथियागढ़ के प्रधान आदि ने योगदान दिया।