सपा कोर कमेटी की बैठक में पदाधिकारियोें से मांगे सुझावः बूथ स्तर के तैयारियों की समीक्षा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सपा कोर कमेटी की बैठक में पदाधिकारियोें से मांगे सुझावः बूथ स्तर के तैयारियों की समीक्षा

सपा कोर कमेटी की बैठक में पदाधिकारियोें से मांगे सुझावः बूथ स्तर के तैयारियों की समीक्षा

बस्ती। समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी कोर कमेटी की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये महेन्द्रनाथ यादव ने पार्टी पदाधिकारियोें से कहा कि वे क्षेत्रीय समस्याओें की जानकारी उपलब्ध करा दें, यदि पार्टी को और मजबूत बनाने की दिशा में कोई सुझाव हो तो लिखित रूप से उपलब्ध करायेें उसे पार्टी कार्यालय भेजा जायेगा जिससे उस दिशा में कार्य आगे बढाया जा सके।

सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि लोकसभा के चुनाव अब दूर नहीं है, पदाधिकारी बूथ वार कमेटियों की समीक्षा कर ले और मतदाता सूची भी देंख ले, यदि किसी पात्र का नाम छूटा हो तो उसे जोड़वाने की पहल करे। कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव पार्टी के लिये बहुत महत्वपूर्ण है और कार्यकर्ताओं की ताकत पर ही विजय श्री मिलेगी। यदि हम बूथ जीत गये तो चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

सपा महासचिव स्वालेह, उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी, समीर चौधरी, रिन्टू यादव, कैश मोहम्मद, गुलाम गौस, अरविन्द सोनकर ने विस्तार से यथा स्थिति को रखा। बैठक में विधानसभाध्यक्ष मो. सलीम, राजेन्द्र चौधरी, मो. उमर, रन बहादुर यादव आदि ने बूथ स्तर की तैयारियों और जनता के समस्याओं की जानकारी दी। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने पदाधिकारियों के विचार सुनने के बाद कहा कि जो विषय सामने आये हैं उस पर प्रभावी और जमीनी कदम उठाये जायेंगे।

सपा कोर कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से अजय दूबे, रजवन्त यादव, गगन पाण्डेय, शैलेन्द्र दूबे, अनवर जमाल, रमेश चन्द्र यादव, अजमत अली, दिनेश चन्द्र चौधरी, उदयराज विश्वकर्मा, धु्रवचन्द्र चौधरी, राम प्रकाश चौधरी, वैतुल्लाह खान, राजेन्द्र यादव, रामजीत यादव, विजय यादव, जयराज यादव, सत्य प्रकाश, कुलदीप, प्रभाकर वर्मा, महेश कुमार, कैलाशनाथ शुक्ल, इकबाल अहमद ‘काजू’ रवि गुप्ता, मो. दाउद, चन्द्रशेखर यादव, सुशील कुमार, ज्ञानदास मौर्य, रंजीत यादव, लालजीत चौधरी, अशोक कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×