Sunday, August 17, 2025
बस्ती

सपा की बैठक में बनी लोकसभा की रणनीति

सपा की बैठक में बनी लोकसभा की रणनीति

बूथ जीते तो चुनाव जीत जायेंगे- महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को पार्टी जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये सभी पांच विधानसभाध्यक्षोें को निर्देश दिया गया कि वे बूथ और सेक्टर कमेटी की गहन समीक्षा कर लें। कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बूथ पदाधिकारी अपने-अपने बूथों का स्वयं निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लें जिससे मतदान के दिन कोई समस्या उत्पन्न न हो। लोगों को पार्टी के नीति, कार्यक्रम से उन्हें जोड़ा जाय।

बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों की भूमिका लोकसभा के चुनाव में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। सपा बूथ जीती तो निश्चित रूप से हम चुनाव जीतंेगे। जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है।

सपा की मासिक बैठक में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल, महासचिव मो. स्वालेह, गुलाम गौस, जावेद पिण्डारी, निजामुद्दीन, समीर चौधरी, ताड़कनाथ, पंकज निषाद, नन्दलाल यादव, अरविन्द यादव, रन बहादुर यादव, मो. उमर, राजेन्द्र चौधरी, रविन्द्र यादव, आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती से ही जीत सुनिश्चित होगा।

बैठक में मुख्य रूप से धीरसेन निषाद, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, विजय विक्रम आर्य, आर.डी. गोस्वामी, गुलाब सोनकर, तूफानी यादव, श्याम सुन्दर, जिलाजीत यादव, हिमांशु सिंह ‘रानू’ इरशाद अहमद, कक्कू शुक्ल, भोला पाण्डेय, गंगाा यादव, इन्द्रावती शुक्ला, संजय गौतम, सत्य प्रकाश, यूनूस आलम, जयराज यादव, अमहर अली ‘सनी’, सन्तराम आर्य, राहुल सोनकर, राम प्रकाश चौधरी, राजू सोनी, राम सुरेश सोनकर, मो. सज्जू, मो. शाद शद्दू, प्रशान्त यादव, राम शंकर निराला, लालजीत चौधरी, गौरीशंकर यादव, जर्सी यादव, राजदेव प्रसाद, डब्बू यादव, रजवन्त यादव, चीनी चौधरी आदि शामिल रहे।