वन्दे भारत ट्रेन से टकरा कर युवक की मौत - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

वन्दे भारत ट्रेन से टकरा कर युवक की मौत

बस्ती। बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की वंदे भारत ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना गेट संख्या 189 से लगभग 50 मीटर की दूरी पर अप ट्रेक पर यह हादसा हुआ है।

मृतक की पहचान मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बोदवल निवासी चंद्रहास सिंह (35) पुत्र रूदल सिह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई है। यह हादसा है या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुट गई है।

×