टाउन क्लब स्थित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की मूर्ति तथा आचार्य रामचन्द्र शुक्ल मेमोरियल पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन
बस्ती 27 जनवरी 2021 सू०वि० :- मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने टाउन क्लब स्थित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की मूर्ति तथा आचार्य रामचन्द्र शुक्ल मेमोरियल पुस्तकालय का फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होने यहाॅ पर चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा, एडीएम अभय मिश्रा भी उपस्थित रहें।
मण्डलायुक्त ने विश्वास व्यक्त किया कि नगर पालिका क्षेत्र में बनाये गये लाइब्रेरी का लोग उपयोग करके लाभ उठायेंगे। शहर के बीचोंबीच में स्थित टाउनक्लब में स्थापित अन्य सुविधाओं का लाभ यहाॅ के आमजन को मिलेंगा तथा जिले में साहित्यसेविओं को लाभ होंगा।
जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को बताया कि इसमें बैडमिन्टन तथा बास्केटबाल कोर्ट भी बनाया जा रहा है। साथ ही एक रेस्त्रा भी खोला जायेंगा, जहाॅ लोगों को खाने-पीने की वस्तुए भी मिल सकेंगी।
पुस्तकालय में हिन्दी साहित्य के लेखको की पुस्तके संग्रहित की गयी है, जिसको लोग अध्ययन करके लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार पवन जायसवाल, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ला, प्रेसक्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, मो0 इद्रीश, डाॅ0 वीरेन्द्र त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, सुरेश सिंह गौतम, आरकेटेक्ट मनीष मिश्रा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।