विधायक संजय ने किया पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात )/ रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रूधौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत-खरदेउरा में बहुउद्देश्यीय पंचायत भवन एंव आंगनवाड़ी केन्द्र तथा सामुदायिक शौचालय एवं ग्राम पंचायत परसाजप्ती में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। रखरखाव हेतु उन्होने चाभी समूहों को सौंपा। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्यों का तेजी के साथ क्रियान्वयन हो रहा है।
केन्द्र और प्रदेश की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेेंशन, स्वास्थ्य सुविधा हेतु गोल्डेन कार्ड आदि योजनायें संचालित की जा रही है, लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिये। विधायक संजय ने उपस्थित लोगों का कुशल क्षेम पूंछते हुये उनके समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुये निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने लोगों से सुझाव भी मांगा जिससे विधानसभा में विकास की गति को और बेहतर बनाया जा सके।
लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, जयेश प्रताप जायसवाल, उमेश ठाकुर, राकेश चौरसिया, पिन्टू यादव, महेश सिंह, निवर्तमान ग्राम प्रधान, सचिव एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।