वी.के. वर्मा ने निवर्तमान डीएम को दिया कोरोना सम्मान
बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बुधवार को निवर्तमान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को कोरोना यौद्धा सम्मान से उनके शिविर कार्यालय में सम्मानित किया।
डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में कड़े प्रयास से जनपद में कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिली। इस पर निवर्तमान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि चिकित्सकोें ने कठिन समय में सर्वाधिक योगदान दिया है। उनके प्रयासों से ही कोरोना जनपद में नियंत्रित हुआ।
निवर्तमान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को कोरोना यौद्धा सम्मान से सम्मानित किये जाने के दौरान आर.के. सिंह पटेल भी शामिल रहे।