श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल 40 को लगा कोरोना से बचाव का टीका - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल 40 को लगा कोरोना से बचाव का टीका

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात ) स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुरूप सोमवार को श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में 40 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दिया गया। चेयरमैंन बसन्त चौधरी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लिये हास्पिटल में पूरी तैयारी की गई है। कुशल चिकित्सकों की देख रेख में लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दिया गया। दूसरी डोज पुनः 28 दिन बाद दिया जायेगा।

डा. राम प्रदीप ने बताया कि वैक्सीन के रख रखाव और उसे लगाने की प्रक्रिया पारदर्शी है और जिन 40 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया उनकी निगरानी किया  गया और कोई शिकायत न मिलने पर उन्हें भेजा गया। बताया कि 45 वर्ष से 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को पंजीकरण के बाद टीकाकरण किया जा रहा है।

प्रथम टीकाकरण कराने वाले पूर्व जिलाधिकारी ओ.एन. सिंह ने बताया कि उन्होने सपत्नीक कोरोना टीकाकरण कराया और कोई असुविधा नहीं हुई। कहा कि अन्य लोगों को भी आगे आकर कोरोना से बचाव का टीकाकरण करा लेना चाहिये।

कोरोना वैक्सीन लगाने में स्वाति चौधरी, सीमा पाण्डेय, महिमा पाण्डेय ने योगदान दिया।

 

 

error: Content is protected !!
×