भ्रष्टाचार, धन उगाही, शोषण के खिलाफ भारत मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

भ्रष्टाचार, धन उगाही, शोषण के खिलाफ भारत मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

भ्रष्टाचार, धन उगाही, शोषण के खिलाफ भारत मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती । भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि थाना, तहसील, अस्पताल और स्कूल आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाय।

ज्ञापन सौंपने के बाद अनेक मामलों का उदाहरण देते हुये मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का दावा करते हैं किन्तु स्थिति ये है कि गरीबों, दलितों आर वंचित समाज की सुनवाई थाना, तहसील, अस्पताल और स्कूल आदि में नहीं हो रही है। पीड़ितों को आये दिन दौड़ाया जा रहा है।

बताया कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मंझरिया के पूर्व प्रधान राम वृक्ष यादव और उसके साथियों ने अनुसूचित परिवार के घर पर हमला बोलकर मारपीट और गाली गलौज किया। इस सम्बन्ध में जब वाल्टरगंज के थाना प्रभारी से मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया गया तो उन्होने मुकदमा दर्ज करने से ही इंकार कर दिया। यही नहीं आर.सी.सी. महाविद्यालय गनेशपुर के छात्र प्रतीक राज से स्मार्ट फोन देने के लिये तीन हजार रूपये की मांग किया गया।

कहा कि आर.सी.सी. महाविद्यालय में छात्रों से मनमानी वसूली की जा रही है। इस पर रोक लगाया जाय। इसी प्रकार से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेरूइया में मारपीट की घटना में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और उल्टे शांति भंग में चालान कर दिया। मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन और ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने कहा कि गरीबों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और वे आर्थिक शोषण के शिकार है। इस पर रोक लगाया जाय।

ज्ञापन सौंपने वालों में बुद्धेश राना, राम सुमेर यादव, रामतौल, मुन्नीलाल, सुदर्शनदास, कृपाशंकर चौधरी, मनोरमा, अशोक कुमार, मनोज कुमार, मुकेश चन्द्र, पूरन कुमार, झिनकान, प्रीतम, नीलम, अजीम आदि शामिल रहे।

×