समाजवादियों ने मनाया संविधान दिवसः लिया संविधान के रक्षा का संकल्प - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

समाजवादियों ने मनाया संविधान दिवसः लिया संविधान के रक्षा का संकल्प

समाजवादियों ने मनाया संविधान दिवसः लिया संविधान के रक्षा का संकल्प

बस्ती । मंगलवार को सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में पार्टी कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया। सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ संविधान के रक्षा का संकल्प लिया।

संविधान के 75वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि संविधान के द्वारा ही हम भारतवासियों को अनेक मौलिक अधिकार प्राप्त हुआ है। केन्द्र सरकार और संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान को बदल देना चाहते हैं।

उनका मंसूबा सफल न होने पाये इसके लिये हम सबको एकजुट होकर रचनात्मक संघर्ष करना होगा। विधायक राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि संविधान सुरक्षित रहेगा तभी पात्रों को आरक्षण और सुविधाओं का मिलना जारी रह सकेगा। विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल ने कहा कि संविधान की रक्षा हम सबका दायित्व है। इसकी रक्षा के लिये समाजवादी सोच को मजबूत करना होगा।

संविधान दिवस के अवसर पर सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को मो. स्वालेह, मो. सलीम, संजय गौतम, जमील अहमद, पंकज मिश्र आदि ने सम्बोधित करते हुये संविधान के महत्व और उपयोगिता को रेंखाकित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाब सोनकर, धीरेसेन निषाद, चन्द्र प्रकाश चौधरी, राम सुरेश यादव, देवनाथ यादव, अजय यादव, आमिश खान, मो. हारिश, प्रशान्त यादव, राहुल सिंह, वीरेन्द्र यादव, मुरली पाण्डेय, जसराज यादव, बब्बू यादव, हनुमान गौड़, विशाल चौधरी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×