नवागत डायट प्राचार्य संजय शुक्ल ने संभाला कार्यभार
नवागत डायट प्राचार्य संजय शुक्ल ने संभाला कार्यभार
शिक्षकों ने स्वागत कर किया समस्याओं के समाधान का आग्रह
बस्ती। बुधवार को नवागत एडी बेसिक एवं डायट प्राचार्य संजय शुक्ल ने कार्यभार संभाला। वे इसके पूर्व लखनऊ के राज्य परियोजना कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत थे। कार्यभार संभालने के दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महामंत्री बालकृष्ण ओझा के साथ ही शिक्षकों, पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुये परिषदीय विद्यालयों और शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने डायट प्राचार्य को परिषदीय विद्यालयोें की समस्याओें से अवगत कराया। बताया कि स्कूलों मंे अभी तक पाठ्य पुस्तकों के न पहुंचने से असुविधा हो रही है। आग्रह किया कि गैर जनपदों से स्थानान्तरित होकर आये शिक्षकों का बंद और एकल विद्यालयों में समायोजित किया जाय। डायट प्राचार्य ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का वातावरण बनाया जाय। प्राथमिक शिक्षक संघ महामंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि डायट प्राचार्य ने तत्काल प्रभाव से समस्या के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
डायट प्राचार्य का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, प्रचार मंत्री उमाशंकर पाण्डेय, बनकटी ब्लाक अध्यक्ष सुरेश गौड़, मक्खन लाल, उमाकान्त शुक्ल आदि शामिल रहे।