आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को ई-पॉस मशीन से पुष्टाहार होगा वितरित

बस्ती। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को ई-पॉस मशीन से पुष्टाहार वितरित किया जाएगा। इससे पुष्टाहार कम मिलने और न मिलने की शिकायतों पर अंकुश लगेगा। इसके लिए लाभार्थियों का डाटा फीड किया जा चुका है। अब आधार सत्यापन कराया जा रहा है।
जिले में 2655 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन केंद्रों पर लगभग एक लाख लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण किया जाता है। इसमें सात माह से तीन साल के बच्चे के लिए दाल, खाद्य तेल व दलिया प्रतिमाह दिया जाता है। अब इन लाभार्थियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ही पुष्टाहार का वितरण किया जाएगा । डीपीओ सावित्री देवी ने बताया कि ई-पॉस मशीन से पुष्टाहार वितरण होने से निगरानी करने में मदद मिलेगी। इससे लाभार्थियों को कम राशन मिलने व प्राप्त न होने की शिकायतें दूर होंगी।

