जबरिया नाली जोड़वाने के मामले में न्याय की मांगः डीएम को दिया पत्र
जबरिया नाली जोड़वाने के मामले में न्याय की मांगः डीएम को दिया पत्र
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के महसो पूरब टोला निवासी दिनेश पाण्डेय के साथ ग्रामीणांेें ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कुदरहा में तैनात नायब तहसीलदार बीर बहादुर सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस के माध्यम से जबरिया सड़क खुदवाकर व्यक्तिगत नाली से अपनी नाली जोड़वाने के मामले में उचित कार्यवाही कराकर पूर्व स्थिति बहाल करने की मांग किया है।
डीएम को सौंपे पत्र में कहा गया है कि आपसी सहमति से नाबदान का पानी अपना निजी पाइप डालकर बनवाया गया हैं और उसके थोड़ी दूर पर सरकारी नाली भी बना है। गांव के दुर्गेश पाण्डेय पुत्र सुभाष पाण्डेय व्यक्तिगत नाली से अपने नाली का पाइप जबरदस्ती मिला रहे हैं जिसमें नायब तहसीलदार कुदरहा बीर बहादुर सिंह तथा थानाध्यक्ष लालगंज मय पुलिस फोर्स लेकर जबरन सड़क खुदवा कर दिनेश पाण्डेय आदि के नाली से अपना नाली जोड़वा रहे हैं, जबकि दुर्गेश पाण्डेय के घर से कुछ दूरी पर सार्वजनिक नाली ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया गया है जिसमें गांव के अन्य लोगों का पानी जाता है।
पत्र में दिनेश पाण्डेय, मिथलेश पाण्डेय, विद्या पाण्डेय, अनिल पाण्डेय आदि ने कहा है कि नायब तहसीलदार ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए व्यक्तिगत रूचि लेकर बिना किसी आदेश के बिना सुने फोर्स बुलवा कर गत 11 नवम्बर को अपरान्ह दुर्गेश का नाली खोदवा कर पाइप डालने लगे, आपत्ति करने पर पुलिस बल के द्वारा उन लोगों को चौकी महसों पर बन्द कर दिया गया।
जब नाली का पाइप पड़ गया उसके बाद चौकी की पुलिस ने छोड़ दिया। इसके पहले दुर्गेश की नाली का पानी उनके अपने निजी सोख्ते में आज भी गिर रहा है। ऐसी दशा में दुर्गेश के नाली के पाइप को व्यक्तिगत नाली में जोड़ने से रोका जाय।