शिक्षकों को दिया सुरक्षा, संरक्षा आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण
शिक्षकों को दिया सुरक्षा, संरक्षा आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण
बच्चों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का उद्देश्य – संजय शुक्ल
बस्ती। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय सुरक्षा, संरक्षा और आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही बेसिक शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है। जिसमें आप सभी शिक्षकों की अहम भूमिका है।
कहा कि इस प्रशिक्षण द्वारा हम स्वयं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। आज के समय में हमें हर कदम पर सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। जिस तरह से अपराध व घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे जानकारी द्वारा ही बचा जा सकता है। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता कल्याण पाण्डेय ने बताया कि विभाग के गाइडलाइन के अनुसार बेहतर ढंग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया है।
कहा कि इस प्रशिक्षण से जनपद के बेसिक शिक्षा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। प्रशिक्षण के संदर्भदाता वंशराज गुप्ता, श्रुति त्रिपाठी, अमित वर्मा और अजीत सिंह ने प्रशिक्षण में सड़क सुरक्षा, कानूनी प्रावधान, शिकायत निवारण, व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में बड़े ही रोचक ढंग से बताया। प्रतिभागियों की ओर से विभिन्न समूहों में प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। कई प्रतिभागियों ने निपुण, स्वच्छता आदि से संबंधित गीत भी प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षण में अमन सेन, डॉ गोविन्द, मो. इमरान खान, डॉ रविनाथ, डॉ ऋचा शुक्ला, वंदना चौधरी, कनिष्क सहायक नवनीत वर्मा, रमाकांत गौतम, विनोद कुमार, कुलदीप, विवेक, शिवम, नागेश, संदीप, सूरज आदि ने अपना योगदान दिया। कुलदीप, विवेक, शिवम, नागेश, संदीप, सूरज आदि ने अपना योगदान दिया।