डा. वी.के. वर्मा ने ग्रामीणोें को सौंपा राष्ट्रध्वजः दिया महत्व की जानकारी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

डा. वी.के. वर्मा ने ग्रामीणोें को सौंपा राष्ट्रध्वजः दिया महत्व की जानकारी

बस्ती । सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने अपने पैतृक गांव बढनी के ग्रामीणों में राष्ट्रध्वज का वितरण किया। उन्होने राष्ट्रध्वज के महत्व की जानकारी देते हुये कहा कि यह तिरंगा हमारे सम्मान का प्रतीक है, इसका दुरूपयोग न होने पाये। कहा कि इसे नियम से अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर फहराये और सम्मानपूर्वक उतारे।

डा. वी.के. वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुये कहा कि इस तिरंगे की आन-मान शान के लिये अनेक लोगों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया तब जाकर हमें आजादी मिली। उन्होने युवकों से विशेष आग्रह किया कि तिरंगेें का पूरा सम्मान करें।

डा. वर्मा ने नागरिकों को बताया कि तिरंगा” नाम से ही जान पड़ता है, तीन रंगों वाला। हमारे राष्ट्रध्वज में तीन महत्वपूर्ण रंगों के साथ अशोक चक्र (धर्म चक्र) के रूप में तिरंगे की शोभा बनाए हुए हैं। इन सब के अपने- अपने अध्यात्मिक तथा दार्शनिक मायने है पर स्पष्ट रूप से बताया गया है की इसका कोई साम्प्रदायिक महत्व नहीं है।

इस तिरंगे की शान में अनेक जान न्यौछावर हुए हैं। राष्ट्रध्वज के महत्व व उसकी गरिमा सदैव बनी रहे इस बात को मद्दे नजर रखते हुए, तिरंगे के प्रदर्शन तथा प्रयोग पर विषेश नियंत्रण है। इसका सम्मान हो।

error: Content is protected !!
×