मिक्सोपैथी के खिलाफ आन्दोलन की राह पर निकले आई0एम0ए० के चिकित्सक
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन मुख्यालय के आह्वान पर आई0 एम ए बस्ती शाखा के चिकित्सक आज स्थानीय कटेश्वर पार्क के सामने ङा० अनिल श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं डा0 नवीन कुमार सचिव की अगुवाई मे क्रमिक भूख हडताल कर विरोध प्रदर्शन किया ।
इस हड़ताल के समर्थन में बस्ती के लगभग सभी प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रहे।
आई0 एम ए जागरूकता अभियान एवं आन्दोलन अनवरत जारी रखेगी – डॉ नवीन कुमार
यह आन्दोलन एलोपैथी चिकित्सा, शिक्षा के साथ अन्य विधाओं जैसे आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी ( आयुष } को भी केन्द्र सरकार द्वारा शामिल किया जा रहा है, जो जनता के स्वास्थ्य के साथ एक प्रकार का खिलवाड होगा एवं अहितकर होगा। पूर्व मेँ आई० एम० ए० ने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए दिनांक 08 दिसम्बर, 2020 को दो घंटे का सांकेतिक धरना एवं दिनांक 11 दिसम्बर, 2020 को दूसरे चरण मे 12 घंटे कां असहयोग आन्दोलन भी किया था, परन्तु सरकार पूर्ववत अडिग रही थी।
अतः केन्द्र सरकार के हठपूर्णं रवैये को देखते हुए एवं सरकार का ध्यान जनहित हेतु आकर्षित कराने के लिए आन्दोलन के तीसरे चरण का आज दिनांक 12 फरवरी, 2021 को स्थानीय आई0 एम्० ए शाखा द्वारा आई० एम ए० मुख्यालय के निर्देश पर राष्टरव्यापी क्रमिक भूख हडताल के अन्तर्गत आयोजित किया गया।
आई0 एम ए0 बस्ती के सचिव डा0 नवीन कुमार एवं नर्सिगहोम एसोसिएशन के अध्यक्ष डा० ए पी0 डी0 द्विवेदी ने बताया कि संगठन सरकार से अपील करता है कि वह चिकित्सको की पीडा एवं आमजन के स्वास्थ्य को मददेनजर रखते हुए अपना निर्णय वापस ले। उन्होंने ने बताया कि जब तक सरकार का यह अडियल रवैया रहेगा, तो मिक्सोपैथी के खिलाफ आई0 एम ए जागरूकता अभियान एवं आन्दोलन अनवरत जारी रखगी क्योकि इस निर्णय से आम जनता को यह नहीं पता चलन पायेगा कि कौन सा चिकित्सक किस विधा का है, फलस्वरूप जनता सदैव भ्रमिते रहेगी जो जनस्वास्थ्य के लिए अहितकर होगा ।
उन्होने सरकार से यह भी अपेक्षा किया कि सभी विधाओं का सम्मान करते हुए सरकार उनके शैक्षिक उत्थान हेतु कार्यकम बनाये । यह कृमिक भूख हडताल दिनांक 1 फरवरी 2021 से 14 फरवरी 2021 तक पूरे देश मे जारी है ।
इस अनशन मेँ डा० अश्विनी कुमार सिंह, डा० प्रदीय कुमार श्रीवास्तव, ड0 एम एम0 सिंह. डा0 दीपक श्रीवास्तव, डा० अभिजात कुमार, ड0 बी0 पी त्रिपाठी. डा एम पी0 सिंह, ड प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, डा0 राजेनद्र सिह, डा0. डा0 अनिल कुमार चौधरी, डा0 आर0 एन चौधरी. डा आर के सिंह. डा० एस कं अरोडा. 9 एस कं शर्मा. ड0 जी पी शर्मा, डा0 आर कं शर्मा, डाए मुश्ताक अहमद खान, डा0 राशिद अहमद खानं, उा0 अनुराग सहाय, ड एम के सिन्हा ज लाना ष प्रमिला सिंह, डा उषा सिंह. ड श्रीमती पीएल मिश्रा. डा आशीष नरायन, डा शशि श्रीवास्तव, तमाम चिकित्सकों ने भाग लिया ।