केक काटकर मनाया गया सुभासपा का 22 वां स्थापना दिवस - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

केक काटकर मनाया गया सुभासपा का 22 वां स्थापना दिवस

केक काटकर मनाया गया सुभासपा का 22 वां स्थापना दिवस

बस्ती । रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 22 वां स्थापना दिवस प्रेस क्लब सभागार में केक काटकर मनाया गया। आयोजक जिलाध्यक्ष मनोज राजभर और जिला प्रमुख महासचिव राजेश राजभर ने संचालन करते हुये पार्टी की विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार राजभर ने कहा कि 27 अक्टूबर 2002 को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की स्थापना किया गया। लगातार 22 वर्षों से शोषित, वंचित, पिछड़ों व दलितों व अन्य समाज के हक हिस्सा के लिए रात दिन संघर्ष का क्रम जारी है।

बौद्धिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष के बृजभूषण मिश्र ने कहा कि कार्यकर्ता अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लग जायें और हर समाज के बीच जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के विचारों का प्रचार-प्रसार करें जिससे आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में कामयाबी का एक रास्ता प्रदर्शित हो। विधायक दूधराम ने कहा कि गरीब, शोषित, पिछड़ा व अन्य समाज की लड़ाई यदि कोई लड़ता है तो वह हैं ओम प्रकाश राजभर जिन्होंने हर समाज के गरीब की समस्या को सुनने का काम करते हैं। जिलाध्यक्ष मनोज राजभर व अमन राजभर मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव चलकर जन चौपाल के माध्यम से नेता जी के विचारों का प्रचार-प्रसार करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजभर मण्डल अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी, राजभर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, पूजा देवी प्रभावती देवी, सीता देवी, उमेश राजभर, अर्जुन राजभर, राम पाल राजभर, राम किशुन राजभर, बब्लू यादव, राज कुमार राजभर, विजय चौहान, अम्बिका राजभर, दिनेश राजभर, प्रमोद चौधरी, सूरज गौतम, संदीप चौहान, आशीष राजभर, गुड्डू राजभर तथा राजन सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×