योगी सरकार गरीबों को देगी निःशुल्क कंबल - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

योगी सरकार ने दिया निःशुल्क कंबल वितरण करवाने का निर्देश

लखनऊ । ठंड और शीतलहरी में निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए योगी सरकार ने कंबल वितरण करवाने का निर्देश जारी किया है। मुख्यमंत्री के आदेश से शीतलहरी के दौरान गरीबों में कंबलों की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए।

योगी सरकार ने इसके लिए बजट की पहली किस्त जारी करते हुए सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को पुख्ता इंतजाम के दिशा-निर्देश भी दे दिये हैं। सरकार ने शीतलहरी के दौरान निराश्रित व्यक्तियों, शरणार्थियों और प्रभावितों के अस्थायी आवास, भोजन, वस्त्र एवं चिकित्सा सुविधा के लिए राहत विभाग को 120 करोड़ की धनराशि आवंटित की है। इसके सापेक्ष विभाग की ओर से भी सभी जिलाधिकारियों को शीतलहरी से निपटने के लिए पहली किस्त करीब बीस करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है।

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि शीतलहरी से निपटने के लिए 351 तहसील को कंबल के लिए पहली किस्त के रूप में 17,55,00,000 रुपये जारी किए गए हैं। वहीं अन्य राहत सामग्री के लिए 1,75,50,000 रुपये जारी किए गए हैं। ऐसे में विभाग ने पहली किस्त के रूप में कुल उन्नीस करोड़ तीस लाख पचास हजार रुपये जारी किए हैं। इसमें सबसे अधिक धनराशि 38 लाख 50 हजार गाजीपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के लिए जारी की गई है।

error: Content is protected !!
×