कानूनगो 10000 घुस लेते पकड़े गए,चाय की दुकान पर ले रहे थे रिश्वत - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कानूनगो 10000 घुस लेते पकड़े गए,चाय की दुकान पर ले रहे थे रिश्वत

बस्ती। जिले में एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी विभाग के बगल स्थित चाय की दुकान से कानूनगो को रिश्वत लेते रखे हाथों गिरफ्तार किया है।

कानूनगो को गिरफ्तार पर एंटी करप्शन की टीम बस्ती कोतवाली ले गई है।

मौके पर एंटी करप्शन टीम ने कुछ भी बताने से इनकार किया है कहा आगे की कार्रवाई की जा रही है जल्द ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी।

error: Content is protected !!
×