दुर्व्यवस्था और उपेक्षा का शिकार है नगर पालिका वार्ड नंबर 3 बस्ती - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दुर्व्यवस्था और उपेक्षा का शिकार है नगर पालिका वार्ड नंबर 3 बस्ती

बस्ती(संवाददाता)। नगरपालिका में विकास के दावे सब हवाहवाई हो रहे है। एक बार फिर नगरपालिकावासी अपने को ठगा महसूस कर रहे है। सर के उपर लटकते बिजली के तार और बजबजाती नालियां वार्ड नंबर 3 की पहचान बन गई है। बारिश में लोगो का आवागमन मुश्किल हो जाता है।

मुहल्ला वालो के कठिन संघर्ष से किसी तरह एक आरसीसी रोड तो बन गई लेकिन उसके लिए भी मंत्री स्तर का सिफारिश लगवाना पड़ा। उसके बाद भी जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी।जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा के पवन कसौधन का घर इसी मुहल्ले में है । नाली बनी लेकिन ना तो नाली का हेड बना ना ही टेल तो पानी जाए कहा से।

विकास का दावा कर चुनाव जीतने वाले सभासद तो जितने के बाद दुबारा दिखाई नही पड़े।अब जनता अपना दुख कहे तो किससे।

दूसरी तरफ बिजली की तारों की स्थिति ये है की यदि जरा से लापरवाही हो गई तो आपको करेंट लग सकता है।सर के उपर लटकते तार मौत की दावत दे रहे है। प्रकाश व्यवस्था भी बदहाल है खंभे पर दो लाइट लगी है जिसमे एक तो खराब है तो दूसरी से प्रक्ष काम आता है।इसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है।

इस मामले को लेकर सांसद की चिट्ठी भी लगी है लेकिन विभाग हाथ पर हाथ रखे की बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है शायद। इस विषय पर क्षेत्रीय इंजीनियर से बात की गई तो उनका कहना है विभागीय बात है मामला प्रोसेस में है।

इस विषय को लेकर मोहल्ला वालो में आक्रोश व्याप्त है।मोहल्ला निवासी राम उग्रह दुबे ,सुधांशु गोलू त्रिपाठी, पंकज पांडेय, रविशंकर, जुनेद,अरशद अली, गुड्डू ,राम सजन चौरसिया, हाफिज आदि ने दुर्व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

error: Content is protected !!
×