Saturday, March 15, 2025
बस्ती

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूूम, राम दरबार रहा आकर्षण का केन्द्र

चित्रांश क्लब के कुंआनो आरती में उमड़ी आस्थाः मंगलगान के साथ जले हजारोें विश्वास के दीपक

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूूम, राम दरबार रहा आकर्षण का केन्द्र

बस्ती । चित्रांश क्लब द्वारा मंगलवार  शाम अमहट घाट पर कुआनो आरती का आयोजन किया गया। लोगों ने कुआनो नदी को प्रदूषण मुक्त कराने का शपथ लेने के साथ ही पवित्र कुंआनो से सुखद जीवन की प्रार्थना किया । आयोजित भण्डारे में आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। वृन्दावन के कलाकारोें ने झांकी और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा उपस्थित लोगोें का मन मोह लिया। जीवीएम के छात्रों ने श्रीराम दरबार की झांकी लगायी जो आकर्षण का केन्द्र रही।

इस कार्यक्रम के आरम्भ में पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, प्रतिनिधि अंकुर वर्मा , सिद्धार्थशंकर मिश्र, पवन कसौधन, आदि कुंआनो आरती के साक्षी बने। क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, संरक्षक सन्तोष सिंह, राम कमल सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, महामंत्री शेष नरायन गुप्ता, प्रतिमा श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श, कृष्ण कुमार प्रजापति, डा. वी.के. श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव आदि ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य बस्ती जनपद की जीवन रेखा कुंआनों से प्रदूषण से मुक्ति दिलाने का है।

×