Tuesday, March 25, 2025
बस्ती

मतदाता सूची का सघन निरीक्षण कर लें बूथ अध्यक्ष-महेन्द्रनाथ यादव

सपा की मासिक बैठक में बूथ, सेक्टर कमेटियों के मजबूती पर जोर

मतदाता सूची का सघन निरीक्षण कर लें बूथ अध्यक्ष-महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती ।(संवाददाता)। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को पार्टी जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये सभी पांच विधानसभाध्यक्षोें को निर्देश दिया गया कि वे बूथ और सेक्टर कमेटी की सूची कार्यालय पर जमा करा दें।

बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बूथ कमेटियों के पदाधिकारी मतदाता सूची का निरीक्षण कर ले और जिनका नाम न हो उसे बढवाने के साथ ही जिनका नाम कटा हो उसे जोड़वा दें। उन्होने कहा कि आगामी 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव नेताजी की पुण्य तिथि पार्टी कार्यालय पर दिन में 10 बजे से मनायी जायेगी, 11 अक्टूबर को लोकनायक जय प्रकाश नारायण का जन्म दिन और 12 अक्टूबर को प्रखर समाजवादी डा. राम मनोहर लोहिया को उनके पुण्य तिथि पर याद किया जायेगा। उन्होने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे अपनी उपस्थित सुनिश्चित करें।

सपा की मासिक बैठक में पूर्व राज्यमंत्री श्रीपति सिंह, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल, महासचिव मो. स्वालेह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, महासचिव निजामुद्दीन, गुलाम गौस, जावेद पिण्डारी, गुलाम गौस, रिन्टू यादव, राम सिंह यादव, राघवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’, अरविन्द सोनकर, निजामुद्दीन, अंकुर वर्मा, महेश तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती जीत की पहली शर्त है।

बैठक में मुख्य रूप से मो. सलीम, मो. उमर, राजेन्द्र चौधरी, अरविन्द यादव, रन बहादुर यादव, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रवीण पाठक, संजय गौतम, तिलकराम चौधरी, अमरेन्द्र कुमार उर्फ शिव्लू पाण्डेय, गीता भारती, चन्द्रावती शुक्ल, जुवैदा खातून, राजेन्द्र यादव, चन्द्र प्रकाश चौधरी, चन्द्रिका यादव, एबादुल हक, आमिश खान, गुलाब सोनकर, समीर खान, सज्जू भाई, प्रमोद यादव, आशीष वर्मा, फौजदार यादव, पंकज निषाद, घनश्याम यादव, देवनाथ यादव, आर.डी. निषाद, राजदेव, अनवर जमाल, निर्मल सिंह, जर्सी यादव, निजामुद्दीन, रहमत अली, शैलेन्द्र दूबे, गौरीशंकर यादव, भोला पाण्डेय, राम सनेही यादव, गौतम यादव, आमिर, राम प्रकाश चौधरी, रामनाथ प्रजापति, अशोक यादव, चीनी चौधरी, मो. याकूब, वैजनाथ शर्मा, राम सुरेश यादव, जोखूलाल यादव, रामभवन यादव, डा. वीरेन्द्र यादव, विश्वनाथ यादव, विन्द्रेश चौधरी, रितीक कुमार, चन्द्र प्रकाश कन्नौजिया, उदयराज विश्वकर्मा, दीपक आर्य आदि शामिल रहे।

×